aekdamkadak.com

BIHAR ELECTION 2025: “झगड़ा करके CM चेहरा बने तो क्या बने?”: चिराग पासवान का तेजस्वी पर तंज, बोले- मुकेश सहनी ने सिर्फ डिप्टी CM के लिए कर लिए सारे समझौते

सीएम फेस की घोषणा पर चिराग पासवान हमलावर

महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर दबाव और मिन्नतें करके सीएम फेस बनने का आरोप लगाया।

तेजस्वी की स्वीकार्यता पर सवाल

चिराग पासवान ने महागठबंधन की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा, “कितनी मिन्नतें करके, कहीं पर दबाव बनाकर अगर आपको सीएम का चेहरा स्वीकार किया तो क्या स्वीकार किया। कांग्रेस के ऊपर इन लोगों ने कितना दबाव बनाया कि इनको सीएम का चेहरा बनाया जाए।”

उन्होंने मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ एक डिप्टी सीएम के चलते सारे समझौते कर लिए। उन्होंने कहा, “मेरा कहना यह है कि अगर आप झगड़ा करके सीएम के उम्मीदवार बने हैं, तो गठबंधन के भीतर आपकी स्वीकार्यता नहीं है।”

आरजेडी की लिस्ट पर बवाल, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान
आरजेडी की लिस्ट पर बवाल, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान

कांग्रेस और SC नेताओं की अनदेखी

चिराग पासवान ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के पोस्टर में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की तस्वीर न होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मुझे ताज्जुब है कि कांग्रेस के बड़े नेता यहां मौजूद थे… मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी है। उनको यह कैसे स्वीकार हुआ कि उनके नेतृत्व में राहुल जी थे, न खड़गे जी थे, न उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।”

उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के जो प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति (SC) से आते हैं, उनकी तस्वीर लगाना जरूरी नहीं समझा गया। उन्होंने कहा, “खुद ही लालू जी की तस्वीर जब ये नहीं लगा पाए… यह है इनका ‘हम अकेले, हमें सब समाहित, और हम ही सब जीत देंगे’।”

धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात, सीट शेयरिंग
धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात, सीट शेयरिंग

NDA का सीएम चेहरा स्पष्ट

चिराग पासवान ने एक बार फिर NDA की एकजुटता दोहराई और सीएम फेस पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, “जो हमसे सवाल पूछते हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, हम लोग बार-बार कह चुके हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने अमित शाह के बयान पर कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोला (कि विधायक दल नेता चुनेंगे) वह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। लोकतंत्र की मर्यादा और संविधान कहता है कि सारे विधायक बैठें और वही नेता चुनें, क्योंकि यहां पाँच दल हैं।”

थाम सकते हैं बीजेपी का दामन - मुरारी गौतम
थाम सकते हैं बीजेपी का दामन – मुरारी गौतम

उन्होंने विश्वास जताया, “मेरा यह विश्वास है, एक बार फिर से तमाम विधायक, मेरे हों, विधायक भाजपा के हों, उपेंद्र कुशवाहा के हों, हिंदुस्तानी मोर्चा के हों, एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को 14 नवंबर के बाद एक बार फिर से उनको मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।”

महागठबंधन के भविष्य पर आशंका

महागठबंधन के भविष्य पर आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र जैसे हालात होंगे। उन्होंने कहा, “आपके साथ क्या खेल होगा, क्यों कांग्रेस आपके साथ है? कांग्रेस आपको कांग्रेस 2019 देख रही है।”

Share it :

Table of Contents

लेटेस्ट न्यूज़