aekdamkadak.com

BIHAR ELECTION 2025: ‘बाबर-औरंगजेब’ की एंट्री: सीवान में गरज उठे योगी, बोले- ‘शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का जैसा नाम, वैसा काम’

'बाबर-औरंगजेब' की एंट्री: सीवान में गरज उठे योगी, बोले- 'शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का जैसा नाम, वैसा काम'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरते हुए सीवान में एक तीखे भाषण से राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। बाहुबली और दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के प्रभाव वाले क्षेत्र में रैली करते हुए, योगी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और ‘बुलडोजर’ तथा ‘राम मंदिर’ को चुनावी मुद्दा बनाया।

ओसामा शहाब पर सीधा हमला:
ओसामा शहाब पर सीधा हमला:

ओसामा शहाब पर सीधा हमला:

‘जैसा नाम, वैसा काम’​योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी के रघुनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी ओसामा शहाब पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य है कि रघुनाथपुर विधानसभा से आरजेडी ने जिस प्रत्याशी को उतारा है, वह देश-दुनिया में अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है। नाम भी देखिए ओसामा शहाब। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, जैसा नाम वैसा काम।”

योगी ने आरजेडी पर परिवारवाद और माफिया राज को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए जनता से अपील की कि बिहार को फिर से ‘जंगल राज’ की ओर नहीं जाने देना है।

आरजेडी की लिस्ट पर बवाल, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान
विपक्ष पर ‘बाबर-औरंगजेब की मजार’ जाने का आरोप

विपक्ष पर ‘बाबर-औरंगजेब की मजार’ जाने का आरोप

​सीएम योगी ने महागठबंधन के सहयोगी दलों पर अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी जैसे दलों को शोभा दे सकता है कि वे किसी पेशेवर अपराधी और माफिया को गले लगाकर किसी बाबर और किसी औरंगजेब की मजार में जाकर के सजदा पढ़ेंगे। लेकिन यह किसी सच्चे भारतीय को शोभा नहीं देता है।”

बुलडोजर मॉडल’ से स्वागत पर हुए खुश

​’बुलडोजर मॉडल’ से स्वागत पर हुए खुश

​रैली स्थल पर बुलडोजर से स्वागत किए जाने पर सीएम योगी काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि यूपी में बुलडोजर माफिया की छाती पर ऐसे दौड़ता है कि सपा और उसके पार्टनर्स को सिर्फ फातिहा पढ़ने का मौका मिलता है।​

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम करती है। उन्होंने कहा कि जो अपराधी बाकी बच जाते हैं, “यूपी का बुलडोजर उसको पूरा कर लेता है।”

चारा घोटाला और राम मंदिर पर घेराबंदी
चारा घोटाला और राम मंदिर पर घेराबंदी

चारा घोटाला और राम मंदिर पर घेराबंदी

​योगी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए चारा घोटाला का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जो पशुओं का चारा खा जाए, वो सब कुछ डकार जाएगा।

“​राम मंदिर को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी दोनों को घेरा। कांग्रेस पर राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने का आरोप लगाया, वहीं आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने “राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था” और आज भी “आरजेडी के लोग अयोध्या में राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं।”

सहयोगियों पर भी प्रहार

​महागठबंधन के सहयोगी दलों को भी योगी ने नहीं बख्शा। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर “उत्तर प्रदेश में राम भक्तों पर गोलियां चलवाने” का आरोप लगाया। इसके साथ ही दरौली सीट का जिक्र करते हुए माले (CPI-ML) पर हमला करते हुए कहा कि देश से “नक्सलवाद और माओवाद” को समाप्त करने के लिए एनडीए की डबल इंजन की सरकार जरूरी है।

Share it :

Table of Contents

लेटेस्ट न्यूज़