बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने आज एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर, न सिर्फ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया, बल्कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रहे कयासों पर भी विराम लगा दिया।
सीएम और डिप्टी सीएम चेहरा हुआ स्पष्ट
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव होंगे और मुकेश सहनी (VIP प्रमुख) उपमुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। कांग्रेस द्वारा चुनाव बाद इस पर फैसला लेने की बात को लेकर चल रही बयानबाजी आज खत्म हो गई। सभी पार्टियों ने एक मंच पर आकर पूरी मजबूती से NDA से लड़ने की बात कही।

जंगलराज की छवि से निकलने की कोशिश
तेजस्वी यादव ने अपनी पिछली सरकार पर लगने वाले ‘जंगलराज’ के आरोपों की छवि से बाहर निकलने की पुरजोर कोशिश की। उन्होंने कहा, “मैं करप्शन और लॉ एंड ऑर्डर से कभी समझौता नहीं करूंगा। अगर मेरी परछाई भी गलती करती है तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।” उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि NDA के 20 साल के शासन में 70 हजार मर्डर हुए हैं।
’20 महीने का मौका दें, सारे काम कर देंगे’
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि 20 साल से बिहार में NDA की सरकार है, लेकिन विकास नहीं हुआ। उन्होंने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा, “हमें 5 साल नहीं, बिहार के लोग 20 महीने का मौका दें तो हम वो सारे काम कर देंगे, जिनका हमने वादा किया है।” उन्होंने दावा किया कि 17 महीने में उनकी सरकार ने कई काम किए हैं और लोगों को उनके ऊपर पूरा भरोसा है।

नीतीश-बीजेपी पर सीधा हमला
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने दावा किया, “बीजेपी के लोग नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे।”
उन्होंने अमित शाह पर सवाल उठाते हुए कहा, “अमित शाह जी ने कई बार ये कहा है कि विधायक दल की बैठक में फैसला लेंगे। इसके पहले तो कभी ऐसा नहीं हुआ। आखिर क्या बात है जो आप नीतीश कुमार जी को CM फेस नहीं बता रहे हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि JDU के कुछ नेता पार्टी को खत्म करने के लिए बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और नीतीश कुमार का यह आखिरी चुनाव है, यह बात अमित शाह ने साफ कर दी है।





