राजधानी पटना में पिछले रात से लगातार बारिश हो रही है..पटना के राजवंशीनगर , खेतान मार्केट, पटना जंक्शन, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, NMCH ,डाक बांग्ला चौराहा गांधी मैदान सहित पूरा पटना जलमग्न हो गयी है… रविवार की रात की मूसलाधार बारिश में 333mm पानी दर्ज़ किया गया….इतने बारिश ने पटना नगर निगम और सरकार की पोल खोल दी..
आम लोगों को होने वाली समस्याएं
- एक तरफ पटना जलमग्न है वही दूसरी तरफ नगर निगम के द्वारा ठीक से कचरे का निपटान करने की वजह से पानी के साथ साथ चारों तरफ कचरा भी फैला हुआ है
- सही तरीके से जलनिकासी की समस्या नहीं होने की वजह से पटना जलमग्न हो गया है जिससे आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलने में परेशानी हो रही है..
- स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूल जाने में समस्या
- आज सावन का तीसरा सोमवार है जिससे मंदिरों में भीड़ बढ़ने की आशंका है….

सरकार की पोल खोलती बारिश
पीएम मोदी ने 2015 में स्मार्ट सिटी प्रोग्राम लॉन्च किया था जिसमें देश के 100 शहरों को नामांकित किया गया था..जिन्हें वर्ष 2025 तक स्मार्ट सिटी बनाना था..
उनमें से एक हमारा पटना भी था…
स्मार्ट सिटी के उद्देश्यों में से एक सतत विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उचित सीवेज एंड सीवरेज सिस्टम का होना और साफ़ सुथरा पटना का होना…
पटना की स्थिति देख एक शेर याद आती है ” दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग से ,
इस घर को आग लग गई घर के चिराग से “





